परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी पूर्व प्रखंड प्रमुख रामकृपा यादव के पुत्र पप्पू यादव की दुकान से अज्ञात चोरों ने 12 लाख मूल्य के रॉड चोरी कर ली। इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह उस समय हुई जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचे। दुकान का ताला टूटा देख हतप्रभ रह गए। घटना के बाद आक्रोशित दुकानदार और ग्रामीणों ने बड़हरिया-तरवारा मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि चोरी की घटना के बारे में पुलिस को भनक तक नहीं लगी। जबकि 17 टन रॉड को किसी बड़े वाहन पर ही लोड कर भागा जा सकता है। ग्रामीणों के सड़क जाम करने से वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। इससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ अशोक कुमार, सीओ प्रकाश गौरव और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। पदाधिकारियों ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। दुकान मालिक पप्पू यादव के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि पुलिस रड की बरामदगी और चोरो की गिरफ्तारी के लिए ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी शामिल होगा उसे बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ताला काटकर 17 टन रॉड की चोरी, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन