छपरा: जिले के मशरक थाना क्षेत्र में ठंड बढ़ते ही चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो गई है। दो दिन पहले बड़वाघाट बाजार पर किराना दुकान, डुमरसन बाजार पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान और मंगलवार को मशरक सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ पर रिषभ रेस्टोरेंट के सामने एक साथ चार दुकानों में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना सामने आई है। चंदेश्वर मोड़ पर पह्लाद तिवारी पिता ब्रज कुमार तिवारी की पह्लाद किराना दुकान से 13000 नगदी और 7 चांदी का सिक्का, मुकेश प्रसाद पिता कृष्णा प्रसाद की राहुल इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 1500 नगदी, वार्ड सदस्य राजेश सिंह की पान दुकान से 2500 नगदी और ललित प्रसाद के पान दुकान में चोरी का असफल प्रयास की घटना हुई है। सभी दुकानों से हजारों रूपये नगद और चांदी के सिक्के की चोरी हुई है।
मामले में पहलाद तिवारी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर घर गये थें वही मंगलवार की सुबह दुकान पर पहुंचे तो दुकान का पल्ला उखारकर चोरी की गई थी। मामले में घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दल बल के साथ पहुंच चोरी की गई दुकानों का मुआयना किया। मामले में थाना पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है वही सामने के रेस्टोरेंट में लगें सीसीटीवी कैमरे में एक बोलेरो खड़ी होने की रिकार्डिंग हुई है जिस पर जांच-पड़ताल की जा रही है। चोरी की घटनाओं से इलाके में लोगों में भय व्याप्त है।वही उसी गांव के लोगों ने बताया कि बगल के टोले में बिहुला का नाच हो रहा था और आवाज में चोरों ने पल्ला तोड़ा तो किसी को पता भी नहीं चला।