पटना: बिहार में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। ताजा मामला पूर्णिया का है। जिले के केहाट थाना क्षेत्र के माउंट जॉन स्कूल के पास सीमेंट सरिया व्यवसायी के कर्मी से अपराधियों ने 18 लाख रुपये लूट लिए।
बताया जा रहा है कि गुलाब बाग स्थित आलोक इंटरप्राइजेज का कर्मी धनंजय कुमार दास कुमारखंड बनमनखी और बोहरा से दुकानदारों से तगादा का रुपए लेकर वापस लौट रहा था। जब वह बनमनखी से चला था तभी से ही 2 अपराधी उसके पीछे लगे हुए थे, जैसे ही वह माउंट जॉन स्कूल के समीप पहुंचा पहले से ही खड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर उसे रोक लिया। जिसके बाद पीछे से आ रहे बाइक सवार अपराधियो ने पीठ पर टंगा पैसे से भरा बैग छीनकर चलते बने।
वहीं आलोक इंटरप्राइजेज के मालिक आशीष कुमार ने बताया कि उनका जीरो माइल के पास सीमेंट, छड़ की होलसेल की दुकान है। वे सीमांचल क्षेत्र में कई दुकानदारों को समान देते हैं। इसके बदले में उनका कर्मी धनंजय कुमार दास सप्ताह में दो बार पैसे का कलेक्शन करने के लिए जाता है। बैंक बंद होने की वजह से 2 दिनों में ज्यादा एमाउंट हो गया था। इसी दौरान यह घटना घटी है।
वहीं सदर एसडीपीओ एस.के सरोज ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पैसे की सूचना अपराधियों तक कैसे पहुंची इसकी छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्णिया पुलिस लगातार सभी को यह जानकारी दे रही है कि अगर किसी के पास ज्यादा एमाउंट में पैसा है और वे ले जा रहे हैं तो स्थानीय थाना को जरुर सूचना दें। अगर थाना सूचना मिलती है तो उन्हें एस्कॉर्ट कर उनके गंतव्य तक उसे पहुंचाया जाता। मगर कर्मचारी द्वारा किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई। जिसके कारण यह लूट की वारदात हुई है।