छपरा: सारण जिले में भारी संख्या में थानेदार और सर्किल इंस्पेक्टर का तबादला गुरुवार की देर रात एसपी ने कर दिया। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि 18 थाना प्रभारी और तीन सर्किल इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है। जिन थाना अध्यक्षों का समय अवधि पूर्ण हो गयी उन थानाध्यक्षों का विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से तबादला किया गया है। उन्होंने बताया कि टाउन थाना, भगवान बाजार थाना, मढौरा व सोनपुर थाना के थाना अध्यक्षों के साथ कई थानाध्यक्षों का तबादला हुआ है। इन सभी थानाध्यक्षों को 24 घंटा के अंदर अपने नए स्थान पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
टाउन थाना में इंस्पेक्टर मुकेश कुमार झा , भगवान बाजार में इंस्पेक्टर कुमारी मंजू सिंह, मढौरा थाने में इंस्पेक्टर अकील अहमद, सोनपुर थाने में इंस्पेक्टर संतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार यातायात थाना, बनियापुर अमितेश कुमार, दाउदपुर सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, मांझी सब इंस्पेक्टर मोहम्मद जकारिया, डोरीगंज सब इंस्पेक्टर राम यश यादव , सहाजितपुर सब इंस्पेक्टर अजय कुमार, गड़खा सब इंस्पेक्टर रामसेवक रावत, पानापुर सब इंस्पेक्टर विकास कुमार सिंह द्वितीय, महिला थाना सब इंस्पेक्टर हेमलता , इसुआपुर सब इंस्पेक्टर संजय राम , कोपा सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार , पहलेजा ओपी सब इंस्पेक्टर विश्व मोहन राम , खैरा थाना सब इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी को थाना अध्यक्ष बनाया गया है । सदर सर्किल इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह, सोनपुर सर्किल इंस्पेक्टर रामसेवक यादव, मशरक सर्किल इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद को बनाया गया है।