परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली गांव निवासी तरवारा अपने साथी के बारात में शामिल होने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस आ रहा था कि तभी अपराध मोड़ स्थित शिवम लाइन होटल के पास एनएच 73 वें और तेज रफ्तार में बसन्तपुर के तरफ से सिवान जा रहे ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी जिससे वाह कुचलकर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसके बाइक पर सवार उसका दूसरा साथी गोपालगंज जिले के बढ़िया गांव निवासी साहिब राजा गंभीर रूप से घायल हो गया ट्रक चालक रात का फायदा उठाते हुए भाग निकला रास्ते से गुजर रही गाड़ियां और अन्य लोगों ने स्थानीय गोरियाकोठी थाना को घटना की सूचना दी मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष रविकांत कुमार दुबे ने मृतक छितौली गांव निवासी 19 वर्ष अवशेष कुमार सिंह एवं गंभीर रूप से घायल साहिब राजा को आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने अभिषेक कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया वही गंभीर रूप से घायल साहिब राजा को प्राथमिक उपचार गौर स्थिति चिंताजनक देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा बुधवार कि शाम गोरियाकोठी पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपते हैं छितौली गांव में कोहराम मच गया मृतक की माता मंजू देवी बाला भाई काली कांत सिंह बहन लक्ष्मी सरस्वती अनु और पिता राज नारायण सिंह का रो रो कर बुरा हाल था मृतक की माता मंजू देवी अपने बेटे के शव से लिपट कर कह रही थी कि आखिर हमने किस का क्या बिगाड़ा था कि भगवान ने मेरा गोद सुना कर दिया अब हम किसको अभिषेक बबुआ कहेंगे और उसकी शिक्षित कार से उपस्थित लोगों की आंखें नम हो जा रही थी मृतक अभिषेक गांव का लाडला और काफी मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव का था उसके उसके मौत के खोने की मल्हार लोगों के नम आंखों से साफ-साफ झलक रहा था वहीं इधर मृतक के पिता ने गोरियाकोठी थानाध्यक्ष को अज्ञात ट्रक चालक ट्रक मालिक के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर दुर्घटना में हुई अपने बेटे की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई।