हथियार का भय दिखा सीएसपी कर्मी से दो लाख की लूट

0
loot

परवेज अख्तर/हसनपुरा(सिवान) :- एमएच नगर थाना क्षेत्र के सीमांतर एवं हुसैनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम उसरी स्टेट बैंक के सीएसपी कर्मी एवं शेखपुरा निवासी शेख मेराज अली से बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की। जिससे आसपास के लोग वहां से भागने लगे। अपराधियों ने सीएसपी संचालक की बाइक को धक्का देकर उन्हें गिरा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना के बाद घायल को ग्रामीणों ने उठाकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। घायल शेखपुरा निवासी शेख मेराज अली है। इस संचालक से पूर्व में भी लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। इधर सूचना मिलते ही दोनों थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसरी एसबीआई सीएसपी कर्मी शेखपुरा निवासी शेख मेराज अली अपनी बाइक से प्रत्येक दिन की तरह मुख्य एसबीआई गोपालपुर बैंक से दो लाख रुपये लेकर आ रहे थे। तभी हुसैनगंज थाना के सहुली स्थित एमएच नगर सीमांत के समीप बाइक से दो अज्ञात हथियार से लैस अपराधियों ने सीएसपी कर्मी की बाइक में धक्का मारकर गिरा दिया और हथियार के बल पर पास में रखे दो लाख रुपये लूट लिए। साथ ही दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए सिवान की तरफ भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां कोई चिकित्सक मौजूद नहीं थे। ग्रामीणों का आरोप था कि हेल्थ मैनेजर मौजूद रहकर कोई इलाज नहीं किया। काफी इंतजार के बाद चिकित्सक ने इलाज किया। इस घटना के बाद एमएच नगर तथा हुसैनगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच जानकारी ली तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करने की बात कही। ग्रामीणों का कहना है कि थाना क्षेत्र अपराधियों का सेफ जोन बनकर रह गया है। आए दिन अपराधी घटना का अंजाम दे रहे हैं। वहीं पीएचसी समीप हुसैनगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सीएसपी संचालक पर केस होना चाहिए, जिस पर सैकड़ों लोगों ने प्रशासन के खिलाफ हो हल्ला किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali