परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे सुरक्षा बल सीवान पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव ने शुक्रवार को दरभंगा से नई दिल्ली को जाने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति के एक कोच से लावारिस हालत में रखें 20 कार्टन अधोमानक हिमनद कंपनी का मीनिंग ऑफ वाटर बरामद उन्होंने बताया कि ट्रेन जब फॉर्म नंबर 3 पर आकर रुकी तब जांच के दौरान कोच नंबर 197342 में लावारिस हालत में मिनरल वाटर रखे गए थे.
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि बरामद किए गए कुल 240 अदद हिमनद क्वा पानी का बोतल सील बंद प्रत्येक 1 लीटर का है,जो रेलवे अधोमानक के अनुरूप नहीं था. उन्होंने बताया कि उक्त जप्तशुदा पानी बोतलों को वाणिज्य विभाग को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया जाएगा. जप्त पानी बोतलों की कीमत करीब 4800 रुपए है.