परवेज़ अख्तर/सिवान:
बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 2021को लेकर छात्र – छात्राओं मे चहलकदमी शुरू हो गई है.आगामी 20 से 22 जनवरी तक मैट्रिक बोर्ड के प्रायोगिक की परीक्षा ली जायेगी. महाराजगंज प्रखंड के विभिन्न उच्च विधालयों मे एडमिट कार्ड वितरण करने का कार्य शुरू कर दि गई है. इसको लेकर विधालयों मे छात्र-छात्रओं की भीड़ जुट रही है.
विज्ञापन
प्रधानाध्यापकों ने बताया कि मैट्रिक के विज्ञान के तीनों विषय और सामाजिक विज्ञान के प्रायोगिक की परीक्षा विधालय मे ही होगी. इसके लिए छाक्ष छात्राओं से प्रैक्टिकल की काँपी जमा करायी जायेगी.इस प्रायोगिक परीक्षा के समाप्ति के बाद मैट्रिक परीक्षा 2021 का आयोजन 17 से 24 फरवरी तक महाराजगंज अनुमडंल मुख्यालय के सात परीक्षा केन्द्रों पर मैट्रिक परीक्षा ली जायेगी.