परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया प्रखंड प्रशासन ने लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दिया है.इसके तहत गुरुवार को जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी, बीएओ रवि शुक्ला व एएसआइ संतोष कुमार की टीम ने प्रखंड के सत्यनारायण मोड़ व बड़हरिया थाना चौक पर दुकानदारों,बाइक चालकों,ग्राहकों आदि से चालान काटा. डीएम अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर बीएओ सह सेक्टर पदाधिकारी सह रवि शुक्ला,जेएसएस सह सेक्टर पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी व एएसआइ संतोष कुमार की टीम ने गुरुवार को प्रखंड के सत्यनारायण मोड़ बाजार में 11 लोगों का चालान काटा.
वहीं बड़हरिया जामो चौक बाजार में लॉकडाउन पालन नहींं करने व बिना मास्क के नौ लोगों का चालान काटा गया. इसप्रकार कुल 20 लोगों का चालान काटा गया.उन लोगों से प्रति व्यक्ति 50 रुपये की दर से एक हजार रुपये सौ जुर्माना वसूला गया.उनमें दुकानदार, बाइक चालक,ग्राहक ,गैरजरूरी काम से घुमने वाले लोग शामिल हैं. सेक्टर पदाधिकारी श्री शुक्ला ने बताया कि यह अभियान और तेज किया जायेगा. उन्होंने लोगों को घरों सुरक्षित रहने की सलाह देते हुए अनावश्यक रुप से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी.