बिस्कुट फैक्ट्री में मारपीट कर 20 हजार लूटा

0
chor

हर महीने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

परवेज अख्तर/सिवान:- नगर थाना क्षेत्र के नया किला नवलपुर स्थित भारत बेकरी बिस्कुट के कारखाना में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट कर 20 हजार रुपये लूट लिए. इस घटना के संबंध में बिस्कुट फैक्ट्री मालिक जमाले फारूक ने बताया कि दोपहर में मैं अपनी दुकान फैक्टरी पर बैठा हुआ था उसी दौरान 12 से 13 की संख्या में हथियार से लैस बदमाश आए और काउंटर पर आकर काउंटर में रखे 20 हजार नगद रुपए लूट लिया. वहीं फैक्ट्री के बाहर ग्राहकों की लगी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ किया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए मेरे छोटे भाई कमाले फारुख को भी लाठी-डंडे और हॉकी से पीटा गया. हम दोनों भाई घायल हो गए. घटना के बाद जाते समय अहमद मियां ने कहा कि तुम्हारा कारखाना चलने नहीं देंगे. रंगदारी मैं तुम्हें 20 हजार देने होंगे नहीं तो जान से मार डालेंगे. जमाले फारूक ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. इस मामले में पीड़ित ने 7 लोगों को नामजद किया है. वहीं 12 से 13 हमलावरों को अज्ञात बताया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali