22 को मनाया जाएगा हुसैन डे

2

[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]परवेज़ अख्तर/​ सिवान:- शहर के राजेंद्र स्टेडियम में तंजीमे हुसैनी के तत्वावधान हज़रत इमाम हुसैन अलै. का जन्म दिवस हुसैन डे 22 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के व्यवस्थापक मौलाना शमीम हैदर तोराबी ने कहा कि तैयारी जोर शोर से की जा रही है। पहले यह कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम में होना था, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा राजेंद्र स्टेडियम में प्रोग्राम करने को कहा गया। इसलिए हुसैन डे प्रोग्राम राजेंद्र स्टेडियम में 11 बजे दिन से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि हज़रत मोहम्मद सल. के नवासे हज़रत इमाम हुसैन अलै. का जन्मदिन उर्दू महीना के तीन शाबान को मनाया जाता है। उन्होंने खासकर तजियादार, अखाड़ेदार एवं इमाम हुसैन के चाहने वालों से आह्वान किया कि हुसैन डे में शामिल होकर कार्यक्रम को कामयाब करें। कार्यक्रम में देश के अन्य शहरों से ओलेमा व शोअरा तसरीफ ला रहे है। उन्होंने बताया कि कलियर शरीफ से सूफी आबिद हुसैन, लखनऊ से मौलाना कल्बे जौव्वाद, स्वामी सारंग, सफिहाबाद से मौलाना जौहर सफीहाबादी, अजमेर शरीफ से शैलेंद्र सिंह, रौशन बनारसी, आजमगढ़ से जफर आजमी, गाजीपुर से रितेश पांडेय, नायब बलियावी, झारखंड से सैयद तहजीबुल हसन, यूपी से सैयद काजिम मेंहदी आदि शामिल होंगे। कार्यक्रम सुबह नौ बजे से तीन बजे तक चलेगा। उन्होंने सिवान वासियों खासकर तजियादारों से अपील किया कि कार्यक्रम में पहुंच कर कामयाब बनाएं। बैठक जदयू नेता मंसूर आलम, फारूक सिवानी, गुलाम हैदर, लालबाबू प्रसाद, शब्बर इमाम, एसरार अहमद, मधुसूदन पंडित, इरशाद आलम, अधिवक्ता मो. मुस्ताक, नसीम अख्तर, ख़ुर्शीद इकबाल, डॉ. अली अशगर, इरशाद अली, रेहान मुस्तफाबादी, अब्बाश हासमी, फिदाउल मुस्तफा, मेंहदी इमाम आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

2 COMMENTS

Comments are closed.