- लापता युवक के भाई ने गांव के ही दो युवकों को किया नामजद
- पुलिसिया अनुसंधान तेज
परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र की सावना गांव से बीते 12 दिसंबर की रात्रि से ही एक 22 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थिति में अचानक लापता हो गया है।लापता होने के बाद परिजन उसके उसकी काफी खोजबीन किये परंतु उसका कहीं सुराग नहीं लग सका।उधर सुराग नहीं लगने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।तथा परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।लापता युवक इसी गांव के श्री चंद्रमा प्रसाद का 22 वर्षीय बेटा नीतीश कुमार है। जो गांव के ही 12 दिसंबर को नायक प्रसाद के घर आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए उसे गांव के ही दो युवकों ने बुलाकर ले गया था।लेकिन वह अब तक घर नहीं लौटा है।उसके परिजन काफी खोजबीन के बाद स्थानीय बड़हरिया थाना में लापता नीतीश कुमार के बड़े भाई राजन कुमार ने इसकी लिखित सूचना स्थानीय बड़हरिया थाना को सुपुर्द किया है।
अपने दिए आवेदन में उसने यह बातों का उल्लेख किया है कि गांव के ही हैपी उर्फ भोला तथा नीरज कुमार नामक दो युवक मेरे छोटे भाई नीतीश कुमार को गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से बुला ले गए लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लग रहा है।लापता नीतीश कुमार के बड़े भाई राजन कुमार ने बताया है कि जिन दो युवकों द्वारा मेरे भाई को बुला कर ले गया है उसमें एक युवक हैप्पी उर्फ भोला भी गायब है।और उसके पास फोन करने पर वह फोन रिसीव नहीं कर रहा है।उसके फोन रिसीव नहीं करने से हम लोगों में अनहोनी की आशंका हो रही है। उधर लापता नीतीश कुमार का कहीं सुराग नहीं लगने से पिता श्री चंद्रमा प्रसाद, मां भगवती देवी, बहनों में क्रमशः प्रभा देवी, शिल्पी कुमारी, दादी सरली देवी,का रो- रो कर बुरा हाल है।