फिर से सीवान में कोरोना पॉजिटिव के 23 नए मामले

0
corona positive (2)

परवेज अख्तर/सिवान:- सीवान में कोरोना संक्रमितों की संख्या कभी कम तो कभी बढ़ रही है, लेकिन संक्रमण का दौर अभी भी जारी है। हालांकि राहत की बात यह है कि रैपिड एंटीजन किट से जांच के क्रम में प्रखंडों में संक्रमितों का आंकड़ा लगातार कम होते जा रहा है। बहरहाल, जिले में कोरोना के नए 23 मामले रविवार को सामने आए हैं। हाल के दिनों में राज्य स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट में सबसे कम 16 पॉजीटिव जिले में बताए गए हैं। वहीं तीन प्रखंडों में एंटीजन किट से जांच कराने वाले दौ सौ लोगों में 7 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।वहीं भगवानपुर प्रखंड में चार पॉजीटिव मिले हैं, जिसमें एक महिला व तीन पुरुष शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इधर एक बार फिर जिले के 13 प्रखंडों में रविवार को रैपिड एंटीजन किट से जांच कराने वाले सभी लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। वहीं आरएमआरआई जांच के लिए रघुनाथपुर व दरौली में 60-60 जबकि बड़हरिया में ट्रू नेट जांच के लिए 25 व मैरवा में 39 लोगों का सैंपल संग्रह किया गया। बहरहाल, कोरोना टेस्ट के क्रम में भगवानुर में 74 में 4, जीरादेई में 86 में 2 व मैरवा में 40 में एक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। दूसरी तरफ दरौंदा में 157, नौतन में 111, बसंतपुर में 105, दरौली में 75, रघुनाथपुर में 66, सिसवन में 65, हसनपुरा में 61, हुसैनगंज में 57, महाराजगंज पीएचसी में 55 व अनुमंडलीय अस्पताल में 28 जबकि बड़हरिया में 45, गोरेयाकोठी में 41, आंदर में 35 व पचरुखी में 12 लोगों का सैंपल रविवार को लिया गया था। जांच कराने वाले सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।