परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। कहीं से कोई कमी इसमें देखने को नहीं मिल रही है। जैसे-जैसे लोगों का हुजुम उमड़ रहा है, उसी तरह से संक्रमितों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिले में फिर से 22 कोरोना पॉजीटिव रविवार को मिले हैं। इनमें से राज्य स्वास्थ्य विभाग ने 19 नए कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि की है, जबकि रैपिड एंटीजन किट में तीन की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। एंटीजन किट में महाराजगंज पीएचसी में 160 में 2 व नौतन में 119 में एक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। नौतन में जिस युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, वह मैरवा के बड़का मांझा गांव का रहने वाला है।
इधर, जिले में रैपिड एंटीजन किट से जांच के लिए 2841, आरएमआरआई जांच के लिए 332 व ट्रू नेट जांच के लिए 67 लोगों का सैंपल रविवार को लिया गया। बहरहाल, जिले के एक दर्जन से अधिक प्रखंडों में एंटीजन किट से जांच कराने वाले सभी लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले के सिसवन प्रखंड में 210 जबकि हुसैनगंज में 173, बसंतपुर 160, मैरवा 154, भगवानपुर हाट 154, नबीगंज 149, आंदर 135, गोरेयाकोठी 134, जीरादेई 121, दरौंदा 110, हसनपुरा 50, रघुनाथपुर 50, पचरुखी 35 व महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में पांच लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए एंटीजन किट से जांच कराई गई। इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।