परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड के सहलौर बाजार स्थित एक वेल्डिंग दुकान में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने करीब 23 क्विंटल लोहे की चोरी कर ली, इसकी कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह दुकानदार को उस समय हुई जब वह दुकान खोलने पहुंचे। पीड़ित ने जब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी तो सभी में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जाता है कि गरीबगंज निवासी दुकान मालिक संजय कुमार शर्मा सहलौर बाजार में वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं।
सोमवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। इसी बीच रात्रि में चोरों ने घटना को अंजाम दिया। मंगलवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा पाया। दुकान के अंदर प्रवेश कर देखा तो चोरों द्वारा 23 क्विंटल लोहे जिसकी कीमत करीब दो लाख बताई जाती है कि चोरी कर ली गई थी। इसके अलावा चोरों ने पुराने थ्रेसर, पंप तथा मशीन को दुकान के बाहर लाकर रख दिया था। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा थाने को दी गई। समाचार प्रेषण तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया था। इधर चोरी की घटना से दुकानदारों में दहशत का माहौल है। वहीं समाचार प्रेषण तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी।