सिवान में मिले कोरोना के 24 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 3534

0
corona test

परवेज़ अख्तर/सिवान:-  जिले में कोरोना का ग्राफ लापरवाही से बढ़ रहा है। लोगों के लापरवाही के कारण कोरोना जिले में 3100 का आंकड़ा पार कर चुका है। हालांकि जिले का रिकवरी रेट 87.87 है, जो बेहतर है और हमें हिम्मत देता है, लेकिन इसमें और सुधार लाने की जरूरत है। तभी हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे। राज्य स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को जिलेभर में 2000 से अधिक कोरोना संदिग्धों की जांच की गई, इसमें 24 संदिग्ध पॉजिटिव पाए गए। जबकि शेष की रिपोर्ट निगेटिव आई, हालांकि 25 कोरोना मरीज ठीक भी हुए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके साथ ही जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 3534 पर पहुंच चुकी है। वहीं 3255 संक्रमितों ने कोरोना को मात दे दी है। फिलहाल संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे है। जबकि जिले में 261 एक्टिव मरीज है। इनमें से करीब एक दर्जन मरीजों का अनुमंडलीय अस्पताल में बनाए गए कोविड सेंटर व एनएमसीएच पटना में इलाज चल रहा है। वहीं जिले में 18 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

हर जगह पर हो रही शारीरिक दूरी की अनदेखी

जिले में कोरोना के आंकड़ा बढ़ने का मुख्य कारण लोगों की लापरवाही है। पहले लोग कोरोना को लेकर जितना सतर्क थे। अब उससे कहीं ज्यादा लापरवाह हो गए हैं। यही कारण है कि कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। हर तरफ शारीरिक दूरी की अनदेखी की जा रही है। चाहे वह राजनीतिक दल के कार्यक्रम हो या धरना-प्रदर्शन हर जगह पर शारीरिक दूरी दम तोड़ते नजर आ रहा है। वहीं मास्क में भी कम ही लोग नजर आते हैं। अब पुलिस प्रशासन भी इसको लेकर सख्त नहीं दिख रही है। क्योंकि कुछ पुलिस व प्रशासनिक लोग भी आपको कार्यालयों या सड़कों पर बगैर मास्क के दिख जाएंगे।