हसनपुरा में 240 ईवीएम मशीन को रखा गया सुरक्षित

0
EVM

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड में 8 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी में प्रखंड के सभी पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा सामग्री का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। बता दें कि क्षेत्र के बारह पंचायतों के 171 बूथों पर पंचायत चुनाव होना है। जहां मुखिया, बीडीसी, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य, जिलापरिषद का चुनाव किया जाना है। जिसमें ईवीएम मशीन से पहली बार पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य, मुखिया, बीडीसी व जिला परिषद का चुनाव किया जाना है। जबकि पंच व सरपंच का चुनाव बैलेट पेपर से किया जाना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसको ले सामग्री की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। बीडीओ ने बताया कि 171 बूथों के लिए मुखिया, बीडीसी, वार्ड सदस्य व जिला परिषद के लिए ईवीएम मशीन द्वारा चुनाव होना है। जिसके लिए प्रत्येक बूथ पर चार-चार सेट में बीयू व सीयू मशीन लगाई जाएगी। जिसकी तैयारी हो चुकी है। वहीं 240 ईवीएम मशीन सुरक्षित भी रखी गयी है ताकि मतदान के दिन किसी तरह की समस्या न हो सके। मौके पर बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार, मनरेगा पीओ अरविंद दास, बीईओ डॉ. राजकुमारी, एमओ राकेश रंजन, जेएसएस अभय मिश्र, जेई बलिंद्र पंडित व प्रमोद कुमार थे।