25 दिनों से लापता वृद्धा का शव होने का संदेह

0
shav

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कड़सर गांव स्थित एक खेत में एक वृद्धा का नर-कंकाल मिलने की सूचना पर गांव के लोगों में सनसनी फैल गई। आनन फानन में लोगों की काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नरकंकाल को फॉरेसिंक जांच के लिए भेज दिया। इधर पूरे गांव में लोगों के बीच घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं आम थीं। कुछ लोगों ने पिछले 25 दिनो से लापता गांव की एक वृद्धा की हत्या कर शव को खेत में छिपाए जाने की भी बात कही। तो कुछ ने जंगली जानवरों का शिकार होना बताया। फिलहाल पुलिस ने भी इस मामल में संदेह जताते हुए जांच के बाद ही कुछ भी बताने की जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार गांव का एक व्यक्ति बुधवार को अपने खेत में सरसों काटने के लिए गया था। वहां खेत से दुर्गंध आ रही थी। जब वह खेत में अंदर गया तो देखा कि खेत में नर कंकाल यत्र-तत्र पड़ा दिखाई दिया। अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी जंगली जानवर द्वारा मारने तत्पश्चात पूरी तरह से खा गया होगा। कंकाल देख उसने शोर मचाया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।मौके पर थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार दल बल के साथ पहुंचकर तितर-बितर कंकाल काे एकत्रित कर थाना लाया। कंकाल की पहचान कड़सर गांव निवासी फुलमासो कुंवर (60) के रूप में हुई है। इसकी पुष्टि मृत वृद्धा की पुत्री मंजू देवी ने चूड़ी देखकर की। बताया जाता है कि फुलमासो कुंवर करीब 25 दिन पहले थाना में मृतक की पुत्री मंजू देवी ने अपनी मां की लापता होने की लिखित सूचना स्थानीय थाने में दी थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali