परवेज अख्तर/सिवान: जैसे जैसे होली नजदीक आ रहा है शराब से जुड़े धंधेबाजों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। वहीं पुलिस के लिए इन धंधेबाजों की गिरफ्तारी और होली को ड्राई करना एक बड़ी चुनौती बन गई है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सिवान-मशरख मुख्य मार्ग स्थित सिसई गांव समीप छपरा जा रही ट्रक से 142 कार्टन शराब को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। जब्त शराब की कीमत 25 लाख से ज्यादा आंकी जा रही है। उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक ट्रक पर भारी मात्रा में शराब लोड है जो सिवान-मलमलिया रोड के रास्ते छपरा पहुंचेगी।
इसके बाद एक टीक का गठन किया गया और वाहनों की तलाशी ली जाने लगी। इसी क्रम में सिसई उच्च विद्यालय के समीप उक्त ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, तो उसके पिछले हिस्से में तहखाना बनाकर 142 कार्टन विदेशी शराब रखी हुई बरामद की गई। इसके बाद ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि गाड़ी हरियाणा से लेकर छपरा जानी थी और वहां किसी को गाड़ी सहित शराब की डिलीवरी करनी थी। जिसे वह पहचानता नहीं है। वाहन के निबंधन संख्या एवं चालक के मोबाइल नंबर के आधार पर शराब धंधेबाजों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। छापेमारी में निरीक्षण जनार्दन प्रसाद, अरविंद्र सिंह, सुमेधा कुमारी, बल शामिल रहे।