क्विज प्रतियोगिता में 25 छात्रों ने भाग लिया

0
kiwiz

परवेज अख्तर/सिवान : यक्ष्मा दिवस के अवसर पर टीबी मुक्त देश बनाने के लिए एक निजी स्कूल में मंगलवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए संकल्प लिया। क्विज प्रतियोगिता में 25 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों से टीबी से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसमें वर्ग नौ की बबली ख़ातून को प्रथम, वर्ग आठ के सुशील कुमार को द्वितीय,वर्ग नौ की सेवी खातून को तिसरा स्थानी प्राप्त हुआ। क्विज प्रतियोगिता में भाग लिए सभी छात्रों को जिला समन्वयक संजय प्रताप सिंह,रामसागर राम, ओम प्रकाश प्रसाद, प्रभात उपाध्याय, निदेशक असफाक खान, प्राचार्य संजीव कुमार ने पुरस्कार देकर छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के बाद छात्रों ने यक्ष्मा रोग को जागरूक करने के लिए रैली भी निकाली गई,जहां जिला समन्वयक संजय प्रताप सिंह ने बताया कि यक्ष्मा रोग संक्रामक रोग है जो खांसी के द्वारा आसानी से स्वस्थ्य व्यक्ति मे फैलता है। खासी चार से पांच दिन तक ठीक नहीं होता है तो यक्ष्मा की जांच करानी चाहिए। छात्रों ने यक्ष्मा रोग से संबंधित अनेकों प्रश्न किया। इसमें छात्रा बबली खातून ने बताया कि खून से बेहतर जांच बलगम से की जाती है इसके बारे में बताया कि बलगम से यक्ष्मा की सभी लक्षण आसानी से सामने आ जाते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali