पिस्टल के साथ घटना को अंजाम देने वाला अपराधी गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के महाराजगंज में इन दिनों अपराध का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है इसके बावजूद भी सुशासन सरकार की पुलिस कुम्भकर्णीय निंद्रा से जागने का नाम नहीं ले रही है।जिससे अपराधी तथा असामाजिक तत्व के लोगों का मनोबल दिन पे दिन बढ़ते जा रहा है।इसी कड़ी में महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार में जमीनी विवाद में दो पक्षों में रविवार की देर संध्या विवाद उत्पन हो गयी .मामला तू-तू से बढ़कर मारपीट में बदल गयी.जिसमें एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के एक 25 वर्षीय युवक को गोली मार दी।आनन-फानन में परिजनों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल सिवान में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अहमद अली ने बताया कि गोली से घायल युवक की रास्ते में ही मौत हो गई थी। उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके वारदात पर पहुंची जहां पुलिस ने परिजनों की निशानदेही पर घटना में शामिल एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान तेजस्वी कुमार 25 वर्ष पिता बद्री प्रसाद के रूप में की गई है।उधर युवक की मौत के बाद इसकी सूचना सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अहमद अली के द्वारा नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई।जहाँ सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची।खबर लिखे जाने तक सदर अस्पताल परिसर में नगर थाना की पुलिस परिजनों का फर्द बयान ले रही थी। महाराजगंज इंस्पेक्टर मनीष साहा ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अश्वनी कुमार को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।