✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी चंवर में शुक्रवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर केनरा बैंक के मैनेजर से 27 हजार रुपए की लूटपाट कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। पीड़ित बैंक मैनेजर आरा निवासी दिनेश कुमार हैं जो वर्तमान में महादेवा ओपी क्षेत्र के नई बस्ती में एक किराए के मकान पर रहते हैं। घटना के संबंध में पीड़ित बैंक मैनेजर ने बताया कि मैं जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी स्थित केनरा बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात हूं। मैं प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की संध्या बैंक बंद होने के बाद शहर स्थित महादेवा अपने किराए के मकान पर जा रहा था।
मैंने बरहनी चंवर के पेट्रोल पंप को जैसे ही पार किया की एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश बाइक को ओवर टेक करना शुरू कर दिए। कुछ ही दूरी पर जाने के बाद बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर मुझे रोक दिया। मैं रुक गया और सभी मेरे साथ लूटपाट करना शुरू कर दिए। इसका विरोध मैंने किया तभी एक बदमाश ने अपने हाथ में लिए कट्टा से मेरे सिर पर वार कर दिया है। इससे मेरा सिर फट गया। बदमाशों ने मेरा दो मोबाइल, 27 हजार नकद, लैपटाप सहित अन्य सामान की लूट कर ली। मामले में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मैनेजर के आवेदन पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी हुई है।