परवेज अख्तर/सिवान : नियोजित शिक्षकों का वेतन के भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर हो गया है। वेतन भुगतान में विलंब होने का एक कारण समय पर अनुपस्थिति विवरणी विभाग को नहीं मिलना है। ऐसा मानते हुए डीपीओ स्थापना ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि हर हाल में प्रत्येक महीना की अनुपस्थिति विवरणी 30 तारीख को जिला कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाए। इस निर्देश का अनुपालन करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी संकुल समन्वयक को यह निर्देश दिया है कि प्रत्येक माह की 28 तारीख तक अपने संकुलाधीन सभी विद्यालयों से नियोजित शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी प्राप्त कर बीआरसी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए
विज्ञापन