पचरुखी में दूसरे दिन 289 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

0
  • झमाझम बारिश समर्थकों के हौसलों को नहीं कर सकी पस्त
  • नामांकन दाखिल कर लौटने के इंतजार में डटे रहे समर्थक

परवेज अख्तर/सिवान: त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के बीच शुक्रवार को दूसरे दिन प्रखंड मुख्यालय परिसर खचाखच भीड़ से भरा रहा। हालांकि झमाझम बारिश भी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के हौसले को पस्त नहीं कर पायी। समर्थक अपने प्रत्याशी के नामांकन कर वापस लौटने के इंतजार में बारिश में भी डटे रहे। इधर नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन मुखिया पद के लिए 30 सरपंच पद के लिए 22, बीडीसी पद के लिए 34, पंच सदस्य के लिए 53 व वार्ड सदस्य के लिए करीब 150 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि वार्ड व पंच सदस्य के नामांकन की प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही। वहीं नामांकन के दूसरे दिन भी प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त रही। जबकि मुख्यालय परिसर में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों की पहले से ही बैरिकेटिंग की जा चुकी है। इधर नामांकन के लिए जाने के क्रम में मुख्य गेट से अभ्यर्थी व उसके प्रस्तावक को ही अंदर जाने की इजाजत थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं मुखिया पद के लिए हरदिया पंचायत से उषा देवी, गोपालपुर पंचायत से विभा देवी, शैलेन्द्र पांडेय उर्फ पिंकू बाबा व जमीर खान, सुपौली पंचायत से अमरजीत महतो व इंद्रजीत प्रसाद, सौरौती पंचायत से प्रभुनाथ पांडेय, जयमाला देवी व झूलन माली, पिपरा पंचायत से प्रमोद कुमार, मखनुपुर पंचायत से महेन्द्र सिंह, महुआरी पंचायत से मुन्नी देवी, मंजू कुमारी शर्मा व नेहा गुप्ता, तरवारा पंचायत से प्रियंका कुमारी व शाहिदा खातून, शम्भोपुर पंचायत से बलिराम यादव, सहलौर पंचायत से रंजय कुमार यादव, नूर आलम, सुनील कुमार, मनोहर चौधरी व कृष्णा प्रसाद, भरतपुरा पंचायत से जयप्रकाश पंडित, पपौर पंचायत से पुष्पा देवी, संदीप कुमार व विश्वनाथ भगत, महुआरी पंचायत से मैमून खातून, भटवलिया पंचायत से चंद्रावती देवी, पचरुखी पंचायत से संजू देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इधर जिला परिषद क्षेत्र संख्या-23 से गीता बिहारी सहाय ने नामांकन किया।