सीवान रेल स्टेशन पर अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से 3 मानव तस्कर गिरफ्तार, उनके चंगुल से तीन बच्चों को कराया मुक्त

0

परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे सुरक्षा बल ने सोमवार की शाम 15909 अप अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से शंका के आधार पर तीन मानव तस्करों को तीन नाबालिक बच्चों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मानव तस्करों की पहचान पूर्णिया जिले के दगरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा गंज आमना वार्ड 9 निवासी मो. यूनुस का 36 वर्षीय पुत्र दाऊद,मेहरूद्दीन का 44 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हाफिज तथा मोहम्मद शाहिद का 31 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हबीब के रूप में हुई है। इस संबंध में वाराणसी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि एस्कॉर्ट पार्टी के सदस्य ट्रेन के बोगी में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन के कोच S3- बर्थ नंबर 66 में 3 बच्चों के साथ 03 संदिग्ध व्यक्ति पाए गए। उनके ठिकाने के बारे में पूछताछ करने पर, वे संदिग्ध लग रहे थे और मानव तस्करी का मामला प्रतीत हो रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तदनुसार जब उक्त ट्रेन सीवान स्टेशन पर पहुंची तो उन्हें उतार दिया गया। पूछताछ करने पर बताया कि उनके पास ईएफ़टी टिकट संख्या- 923025 है पीएनआर नंबर के साथ: 6206591643 कटिहार से भटिंडा तक। यात्रा के कारण के बारे में पूछे जाने पर सभी तीन व्यक्तियों ने एक दूसरे के साथ विरोधाभासी बयान सुनाए। दाउद नाम के एक शख्स ने बताया कि बच्चों उन्हें पंजाब में मजदूरी के लिए एक भट्टे पर ले जाया जा रहा है। दूसरे व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उन्हें बठिंडा के होटल में काम पर ले जाया जा रहा है और तीसरे व्यक्ति ने बताया कि बच्चों को काम के लिए लुधियाना ले जाया जा रहा है।

तीनों बच्चों से सौहार्दपूर्ण माहौल में पूछने पर उनमें से एक बच्चे सुमन कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति उन्हें भटिंडा के होटल में काम दिलाने के लिए ले जा रहा था, जिसके बदले में 6000/- रुपये दिए जाएंगे,दूसरा बच्चा दीपक ने कोई जवाब नहीं दिया और अपने घर जाने की गुजारिश करने लगा। इस तरह के परस्पर विरोधी कथनों के कारण,यह प्रथम दृष्टया मानव तस्करी का मामला प्रतीत हुआ। उसके बाद रेल प्रशासन थाना कांड संख्या 144/22 दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।