बीते 19 सितंबर को भी साइबर क्राइम के तहत 50 हजार रुपये की हुई थी निकासी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दरौंदा प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रीता कुमारी की सैलरी अकाउंट से साइबर अपराधियों ने 3 लाख 73 हजार रुपए की निकासी कर ली. बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि इसके पूर्व भी 19 सितंबर को उनके खाता से 50 हजार रुपये कि साइबर क्राइम के तहत निकासी की गई थी. उनके साथ यह दूसरी घटना है. इस संबंध में बीडीओ ने नगर थाने में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि प्रथम बार 50 हजार रुपये उनके खाते से निकासी के बाद उन्होंने अपना एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा दिया था. इसके साथ ही अपने अकाउंट को होल्ड पर रख दिया था. हालांकि छठ पर्व के दौरान जब वे अपने घर मधुबनी जिला के राजनगर थाने के न्यू चकदह गांव पहुंची तो एसबीआई बैंक में नया खाता खोलने का जिक्र किया था. हालांकि बैंक के सहायक प्रबंधक ने कहा था कि एटीएम पूर्व से ब्लॉक है. नए खाते खोलने की जरूरत नहीं है उसी अकाउंट को वापस होल्ट से हटा देते हैं. बताया गया कि अब इस खाते से कोई और व्यक्ति रुपए निकासी नहीं कर सकता. बैंक प्रबंधक के कहने के बाद 20 अक्टूबर को उनके खाते पर किए गये होल्ड हटा दिया गया. पुराना खाता पुनः चालू हो गया. अब बीडीओ रीता कुमारी के कहने के अनुसार 29 अक्टूबर एवं 1 नवंबर के बीच अचानक उनके सैलरी खाता से 3 लाख 73 हजार रुपए की निकासी कर ली गयी. इधर नगर थाने में दर्ज कराई गई, प्राथमिकी पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर बीडीओ के खाते से पैसा निकालने की सूचना के बाद दिनभर इसी बात की चर्चा होती हैं.