- आवेदन प्राप्त नहीं का हवाला देकर पल्ला झाड़ रही है पुलिस
- मृतकों के गांव में मचा है चीख-पकार
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सुशासन सरकार बिहार में शराबबंदी को पूर्ण रुप से लागू करने के लिए पटना में लगातार प्रशासन जगत के आला अधिकारी की अगुवाई में सूबे के मुखिया श्री नीतीश कुमार लगातार बैठक कर रहे है। सूबे के मुखिया श्री नीतीश कुमार के द्वारा अपने संबंधित आला अधिकारी को कई दिशा निर्देश पर निर्देशित करते जा रहे हैं, उधर सरकार द्वारा फरमान जारी होते हीं शराबबंदी को पूर्ण रुप से लागू करने के लिए प्रशासन भी कमर कस चुकी है, प्रशासन द्वारा शराबबंदी को पूर्ण रुप से लागू करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।इसके बावजूद भी बिहार में कहीं न कहीं जहरीली शराब पीने से मौत की खबर सामने आ हीं जा रही है।इसी कड़ी में बिहार के सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरेया भिषा टोला में शनिवार से सोमवार के बीच तीन युवकों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है।इसमें दो युवकों में पवई साह और हरिमोहन साह की मौत शनिवार को हो गई थी।
जबकि विनोद साह कि मौत सोमवार को ईलाज के दौरान गोरखपुर में हो गई।जबकि ब्रह्मा साह की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।तीनो मृत युवकों की उम्र 30 से 40 बर्ष के बीच बताई जा रही है। घटना के सम्बंध में मृतक विनोद साह की पत्नी लालती देवी ने बताया कि मेरे पति कहीं से शराब पीकर आये थे शरीर मे काफी बेचैनी थी, ईलाज के दौरान गोरखपुर में सोमवार को मौत हो गई।मृतक के 3 पुत्री व 3 पुत्र है सबकी उम्र 3 साल से 15 वर्ष के बीच है।वहीं हरिमोहन साह की दिव्यांग पत्नी सुगंती देवी व पवई साह के भाई कैलाश साह ने भी बताया कि शराब पीकर आये थे,तथा शरीर मे काफी बेचैनी थी।शनिवार की घर पर ही दोनों की मौत हो गई थी।
वैसे गांव वालों के बीच दबी इसकी काफी चर्चा हो रही है।हरिमोहन और विनोद ठेला पर केला बेचकर परिवार का पालन करते थे। तथा पवई साह गुजरात मे किसी कम्पनी में काम करता था।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष श्री रामबालक यादव ने बताया कि थाने में किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। यह बात कहते हुए थानाध्यक्ष श्री रामबालक यादव अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।उधर जहरीली शराब से तीन युवकों की मौत की खबर पूरे शहर में,जंगल में लगी आग की तरह फैल रही है तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन के प्रति तरह-तरह के अटकलों का बाजार गर्म है।लोग जितनी मुंह इतनी बातें करने से परहेज नहीं कर रहे हैं।