बड़हरिया में 30 सेक्टर पदाधिकारी विधि-व्यवस्था की कमान संभालेंगे

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
आगामी विधानसभा चुनाव में 30 सेक्टर पदाधिकारी बड़हरिया प्रखंड में विधि-व्यवस्था की कमान संभालेंगे। मतदान के पूर्व बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता तथा आचार संहिता के उल्लंघन से लेकर मतदान की प्रक्रिया में आने वाली किसी भी प्रकार की बाधा को दूर करने की जिम्मेवारी इन सेक्टर पदाधिकारियों पर ही होगी। इसके लिए प्रखंड और जिला स्तर पर ईवीएम संचालन से लेकर हर चुनावी प्रक्रिया की जानकारी इन्हें दी जा रही है। बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि गत लोकसभा आम चुनाव तक दो या तीन पंचायतों पर एक सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति होती थी, लेकिन इस बार प्रत्येक पंचायत में सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 105 सिवान विधानसभा क्षेत्र के आठ पंचायतों में से लकड़ी में अमरेंद्र कुमार, लकड़ी दरगाह में प्रकाश प्रिय रंजन, पकड़ी में सत्येंद्र तिवारी, कैलगढ़ उत्तर में रविप्रकाश पाठक तथा कैलगढ़ दक्षिण में प्रवीण कुमार को सेक्टर पदाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी प्रकार औराई में रामविचार मांझी, सुंदरपुर में विजय कुमार सिंह तथा हथिगाई में राजेश पंडित, प्रतिनियुक्त किए गए हैं। 110- बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के रसूलपुर पंचायत में ब्रजेंद्र कुमार सिंह, माधोपुर में रजनीश पंडित, पडरौना खुर्द में आसमोहम्मद बैठा, तेतहली में उमेश कुमार, भामोपाली में नित्यानंद पांडेय, राछोपाली में संजीव कुमार सिंह, रामपुर में मो. खलील तथा नवलपुर में अमित कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसी प्रकार बड़हरिया में रवि शुक्ला, कोइरीगांवा में कृष्ण कुमार मांझी, कुंड़वा में शर्मानंद प्रसाद, बालापुर में राम अयोध्या प्रसाद, सदरपुर में सुरेंद्र प्रसाद, बहुआरा कादिर में संजय कुमार साह, भोपतपुर में शंभूनाथ यादव तथा सिकंदरपुर में रवींद्र कुमार वर्मा सेक्टर पदाधिकारी बनाए गए हैं। वहीं बहादुरपुर में हारुण रशीद, हरदोबारा में अभय कुमार, भलुआरा में योगेंद्र कुमार, हरिहरपुर लालगढ़ में कौशल कुमार गिरी,ि चौकीहसन में मणिद्रनाथ गिरि तथा दीनदयालपुर में गुड्डू श्रीवास्तव की प्रतिनियुक्ति सेक्टर पदाधिकारी के रूप में की गई है।