फरवरी माह तक लोगों को मिलेगी रोजगार, निर्माण कार्य शुरू
परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार अंतर्गत जिला परिषद के भूमि पर आगामी फरवरी माह तक होने वाली 33 दुकानो की निर्माण कार्य शुरु कर दि गयी है. इधर निर्माण कार्य शुरू होने के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष संगीता चौधरी एवं जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह एसडीओ सुरेश चौधरी जिला परिषद के बाड़ाबाबू सिकेश्वर राम रविवार की सुबह चैनपुर में पहुंच, हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस संदर्भ में जिप अध्यक्ष ने कहा कि फरवरी माह तक 33 दुकान की निर्माण कार्य पूरी करा ली जाएगी, जिसके लिए युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य शुरू कर दी गई है, दुकान बनते ही लोगों को रोजगार मिल जाएगी. वही जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र के पश्चिम एवं दक्षिण भाग में खाली पड़ी जमीन जिला परिषद की भूमि है जिसका रकबा करीब 5 बीघा तक है.
हालांकि जमिन के कुछ भाग पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है, जो अतिक्रमित भूमि को जल्द मुक्त करा दी जाएगी, उन्होंने बताया कि चैनपुर में डेढ़ करोड़ की लागत से अस्पताल बनाने की घोषणा की गई है वह अस्पताल जिला परिषद के भूमि पर ही बनेगी, इसके अलावा विवाह भवन बनाने की तैयारी की जा रही है.उन्होंने कहा कि जिला परिषद की भूमि पर दुकानें, भवन,अस्पताल बनने के बाद जिले के एकमात्र सबसे बड़ी पार्षद की मार्केट बनेगी, जिससे जिला परिषद को काफी मजबूती मिलेगी. वह लोगों को काफी हद तक रोजगार का अवसर मिलेगा. इधर हो रहे दुकान निर्माण कार्य को देख चैनपुर वासियों में काफी हर्ष की लहर है. इधर भूमि की जायजा लेने के दौरान जिला परिषद सदस्य शकुंतला देवी, ब्रजेश साह, संजय यादव, जगलाल साह, कल्याण जी प्रसाद, राजेश यादव,ब्रजेश पांड़े, नरसिंह राम, बिजय ठाकुर, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.