परवेज अख्तर/सिवान : छात्र संघ चुनाव को लेकर मंगलवार को डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन प्रकाशन किया गया। प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार पंडित ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुल 3390 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। प्राचार्य ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये एक, उपाध्यक्ष के लिए एक, महासचिव के लिए एक, संयुक्त सचिव के लिए एक, कोषाध्यक्ष के लिए एक व महाविद्यालय प्रतिनिधि के 3 पदों के लिए मतदान होना है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ ही छात्र संघ चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों एवं छात्र संगठनों में चुनाव को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। अब छात्र संगठनों द्वारा वोटर लिस्ट के आधार पर छात्र-छात्राओं से संपर्क तेज कर दिया जाएगा। प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले सदर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर महिला व पुरुष सशस्त्र बल तथा मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा छात्रसंघ चुनाव में मतदान के एवज में प्रति छात्र 100 रुपये लेने की बात को लेकर छात्र संगठनों ने विरोध करते हुए कुलपति का पुतला फूंका। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक प्रदीप कुमार ने बताया कि 1 मार्च को होने वाले वोटिंग मे छात्र जहां एक तरफ वोट देंगे तो उन्हे अपना वोट देने के लिए महाविद्यालय प्रशासन को 100 रुपए देने होंगे। अन्यथा वो वोट नही दे सकेंगे। जिसके विरोध में कुलपति का पुतला दहन किया गया। प्रदीप कुमार ने कहा की अगर विश्वविद्यालय प्रशासन अपने तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेता है तो विश्वविद्यालय के सभी अंगीभुत महाविद्यालयो मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन को बाध्य होगी । मौके पर नगर मंत्री रंजीत सिंह, प्रदेश कार्येकरर्णी सदस्य रोहित सिंह परमार, रत्नेश कुमार, अभिसेक पाठक, अनमोल कुमार, अभिषेक कुमार, सोनू, रंजीत आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
3390 छात्र मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
विज्ञापन