बिहार में 33916 शिक्षकों की बहाली, गणित और विज्ञान के होंगे 11 हजार शिक्षक

0

पटना: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा सुदृढ़ करने के लिए सरकार बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है।राज्य के नए उच्च माध्यमिक विद्यालओं में कुल 33,916 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से शिड्यूल को अंतिम रूप दिया जा रहा है।इस बहाली में विज्ञान,गणित,हिन्दी,अंग्रेजी,,सामाजिक विज्ञान,द्वितीय भारतीय भाषा और कंप्यूटर विषयों के खाली पड़े पदों को भरा जायेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार के पंचायतों में खोले गए 2950 नये माध्यमिक और 2475 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 33916 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है।बिहार शिक्षा विभाग की कोशिश है कि अगले साल शुरू होने जा रहे नए सेशन से पहले ही जनवरी महीने तक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाये।

शिक्षा विभाग की ओर से इस बात की जानकारी दी गई कि उच्च माध्यमिक विद्यालओं में कुल 32,916 शिक्षकों और 1000 कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।विभाग ने बताया कि 2676 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालओं में से 201 विद्यालओं में 5-5 हजार माध्यमिक शिक्षकों के पद का सृजन किया गया है।विभाग की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है कि 2,475 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालओं और 2,950 माध्यमिक विद्यालओं यानी कि कुल 5425 स्कूलों में 6-6 माध्यमिक शिक्षकों का पद सृजित किया गया है।इसके साथ ही द्वितीय भारतीय भाषा में माध्यमिक शिक्षकों और कंप्यूटर शिक्षकों के पद को भी सृजित किया गया है‌।

शिक्षा विभाग ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालओं में कुल 33,916 शिक्षकों की बहाली होगी,जिसमें गणित विषय के 5,425 और विज्ञान विषय के 5,425 शिक्षक होंगे यानी कि दोनों विषयों को मिलकर कुल 10850 टीचर होंगे।इसके अलावा हिन्दी विषय में 5,425,अंग्रेजी विषय में 5,425,सामाजिक विज्ञान विषय में 5,425 शिक्षक होंगे।सबसे ज्यादा द्वितीय भारतीय भाषा के 5,791 पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी और सबसे कम 1000 कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली होगी।

शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी के मुताबिक प्रदेश की पंचायतों में 2,950 नये माध्यमिक और 2,475 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सृजित 33,916 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति नये सत्र से पहले कराने का प्रयास चल रहा है।इसके लिए पहले ही सृजित पदों की मंजूरी मिल चुकी है और विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है।