सिवान में तीन स्वास्थ्यकर्मी समेत जिले में मिले कोरोना के 34 नए मरीज

0
corona

परवेज़ अख्तर/सिवान :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जिले में थम नहीं रहा है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने और इससे मौत के बाद भी लोग सजग नहीं हो रहे हैं। सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लाख चेतावनी के बावजूद भी धीरे-धीरे लोगों के बीच कोरोना का भय दूर होते जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को ट्रू नेट द्वारा 192 व एंटीजन किट द्वारा 2325 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 14 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें बसंतपुर व हुसैनगंज प्रखंड के तीन, सदर अस्पताल के दो कर्मी, मैरवा के दो, लकड़ी नबीगंज व गुठनी प्रखंड के एक तथा पीएचसी महाराजगंज व सदर प्रखंड स्थित कृषि भवन के एक कर्मी शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की दर जिले में 84 प्रतिशत हो गई है। अबतक वायरस के संक्रमण का लक्षण प्रतीत होने पर 1 लाख से अधिक लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया है। वहीं दूसरी ओर जिले में मंगलवार को कोरोना के 34 नए मरीज मिलने की घोषणा स्वास्थ्य विभाग ने की है। इससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3365 हो गई है। इसमें अभी भी 217 लोगों में कोरोना वायरस एक्टिव बना हुआ है। इन संक्रमितों में अधिकांश होम आइसोलेशन में है। शेष का इलाज महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में बनाए गए कोविड सेंटर व पटना पीएमसीएच में चल रहा है। वहीं 3130 लोग स्वस्थ होने के बाद पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके है। जबकि अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिले के 18 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की खबर है कि करीब 20-22 दिनों से जिले में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।