गांव में मचा कोहराम
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बंकाजुआ मठिया गांव में बिजली की चपेट में आने से एक 34 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।मृतिका बंकाजुआ मठिया गांव निवासी स्वर्गीय आस नारायण भारती की पुत्री है। जो अपने मायके में अपने भाई की पत्नी खुशबू देवी की तबीयत खराब होने के कारण देखने के लिए आई हुई थी कि तभी शनिवार की दोपहर बाद गांव से गुजरा बिजली का तार टूट कर गिर गया। जिससे 34 वर्षीय महिला सीमा देवी की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। यहां बताते चले कि मृतिका की शादी छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र के माने मठिया गांव निवासी सुबोध गिरी के साथ लगभग 15 वर्ष पूर्व हुआ था, अचानक हुई सीमा देवी के मौत के बाद उसके परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो चुका है, यहां बताते चलें कि मां के मौत के बाद 12 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार गिरी तथा 9 वर्षीय पुत्री सुप्रिया कुमारी का रोते-रोते बुरा हाल हो चुका है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गुजरा जर्जर विद्युत तार को लेकर इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के आला अधिकारियों से की गई परंतु विभाग द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया।जिसके चलते इतनी बड़ी घटना घटित हो गई।गांव के सभी लोगों ने एक स्वर में विद्युत विभाग के आला पदाधिकारियों को जिम्मेवार ठहराया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा के आधार पर शव को बरामद कर शनिवार की देर संध्या सिवान सदर अस्पताल भेज दिया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी श्रीनिवास यादव सदर अस्पताल पहुंचे तथा शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए बिजली विभाग के आला पदाधिकारियों से उचित मुआवजा देने की मांग की है।श्री यादव ने बिजली विभाग के आला पदाधिकारियों को चेताते हुए कहा कि अगर विद्युत विभाग के पदाधिकारियों द्वारा परिजनों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो हम सभी ग्रामीण जनता तरवारा बसंतपुर मुख्य मार्ग के शहरकोला बाजार के समीप जाम करके प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।