परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के मदारपुर-नरहरपुर गंडक नहर मार्ग पर शनिवार की देर रात एक स्वर्ण व्यवसायी से बाइक सवार हथियार से लैस तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने व्यवसायी के पास से आभूषण से भरे बैग और सात हजार नकद की लूट की। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच की और देर रात तक अपराधियाो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला। घटना के बारे में बताया जाता है कि व्यवसायी अशर्फी साह मदारपुर में आभूषण की दुकान चलाते हैं। वे प्रतिदिन की भांति शनिवार की शाम दुकान बंद कर अपनी बाइक से घर पड़ौली लौट रहे थे। तभी मदारपुर-नरहरपुर नगर मार्ग पर पूरब से बाइक से आ रहे तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया तथा हथियार का भय दिखा उनसे लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि गाड़ी की डिक्की में आभूषण से भरा बैग था जिसमें तीन किलो चांदी, 80 ग्राम से अधिक सोना और पॉकेट में रखे सात हजार रुपये लूट लिए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले । व्यवसायी अशर्फी साह ने नबीगंज ओपी में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। ओपी प्रभारी रवींद्र पाल ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। शीघ्र ही अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।मार्च में भी हुई थी व्यवसायी से लूट ज्ञात हो कि 19 मार्च को नबीगंज ओपी क्षेत्र के नरहरपुर निवासी नागेंद्र सिंह सारण जिले के पानापुर से अपनी जनरल स्टोर की दुकान बंद कर बाइक से लौट रहे थे। तभी अपराधियों ने हथियार के बल पर मोबाइल, बाइक की चाबी एवं दुकान की चाबी तथा नकद 17 सौ रुपये लूट लिए थे। इस संबंध में व्यवसायी द्वारा अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी किंतु एक माह बीतने को है पुलिस को अभी तक सुराग नहीं मिला। इस कारण व्यवसायियों तथा राहगीरों में दहशत का माहौल है।
हथियार का भय दिखा स्वर्ण व्यवसायी से 3:5 लाख के जेवरात की लूट
विज्ञापन