परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जामाे थाना क्षेत्र के बरहोगा यदु शिव मंदिर के समीप जामो-लकड़ी नबीगंज मुख्य मार्ग पर गुरुवार की दोपहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने जामो स्थित सेंट्रल बैंक के सीएसपी के कैशियर से हथियार का भय दिखा 4.65 लाख रुपये लूट लिए तथा दहशत फैलाने के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग करते हुए जामो-जगदीशपुर की ओर फरार हो गए। सीएसपी कैशियर ने घटना की सूचना जामो थाने को दी। घटना की सूचना मिलते ही जामो थानाध्यक्ष राजू कुमार व पुलिस अवर निरीक्षक गौरव कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली। वहीं पुलिस ने घटनास्थल एक खोखा बरामद की।बताया जाता है कि जामो थाना क्षेत्र के डुमरी बाजार में बरहोगा यदु टोला निवासी मनोज सिंह के पुत्र आदर्श कुमार उर्फ छोटू सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के सीएसपी शाखा का संचालन करते हैं।
उन्होंने अपने कैशियर कुंदन कुमार तथा आपरेटर आकाश कुमार को जामो बाजार स्थित व्यापारी सुरेंद्र प्रसाद से रुपये लाने के लिए भेजे थे। कैशियर तथा आपरेटर व्यवसायी 4.65 लाख रुपये लेकर एक बैग में रखकर अपनी बाइक से सीएसपी केंद्र पर लौट रहे थे तभी रास्ते में बरहोगा यदु स्थित शिवमंदिर के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उन्हें घेर लिए तथा पिस्टल का भय दिखा कर उनके पास से रुपये लूट लिए तथा दहशत फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। तीनों बदमाश चेहरे को काले रंग के कपड़ा से बांधे हुए थे इससे उनकी पहचान नहीं हो सकी।
पीड़ित घटना की सूचना जामो थाने को दी।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एवं अवर निरीक्षक दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा घटनास्थल एक पिस्टल का खोखा बरामद किया। घटना की सूचना पर महाराजगंज इंस्पेक्टर रामबिहारी राय भी जामो थाना पहुंच घटना की जानकारी ली तथा बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। मौके पर मुखिया मनोज कुमार सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।