परवेज अख्तर/सिवान: कोविड 19 को जड़ से समाप्त करने को लेकर टीकाकरण के प्रथम चरण में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेने वाले कर्मचारियों को सोमवार को दूसरा डोज दिया गया। इसके लिए सदर अस्पताल समेत जिले में दस केंद्र बनाए गए थे। सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि कोविड 19 वैक्सीन का प्रथम डोज प्राप्त कर चुके 410 स्वास्थ्यकर्मियों व आइसीडीएस कर्मियों को दूसरा डोज दिया गया। प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो कुल 512 स्वास्थ्यकर्मियों व आइसीडीएस कर्मियों को दूसरा डोज देने के लिए लक्ष्य का निर्धारण किया गया था। सीएस ने बताया कि सदर अस्पताल में 46, अनुमंडलीय अस्पताल में 27, स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में 30, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरौली में 30, हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 48, दारौंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 84, हुसैनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 38, गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 39, आदर्श मेटरनिटी सेंटर में 38 तथा साईं मल्टीस्पेशियलिटी सेंटर में 30 कर्मियों को टीका लगाया गया।
410 लोगों को दिया गया कोरोना रोधी वैक्सीन का दूसरा डोज
विज्ञापन