परवेज़ अख्तर/सिवान:- त्यवहारो के मौसम में रेलवे जंक्शन के पूरब सिसवन ढाला पर जाम की समस्या से लखनऊ से चलकर सीवान के रास्ते पाटलिपुत्र को जाने वाली पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस लगभग 42 मिनUट तक जंक्शन पर खड़ी रही.बताते चले कि सड़क जाम के चलते रेलवे फाटक भी बंद नहीं हो रहा था. इससे सीवान जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर बुधवार की सुबह डाउन पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस 5 मिनट की जगह 42 मिनट खड़ी रही. इससे ट्रेन में सवार यात्री भी चिंतित हो गये.वे यह जानने लगे कि आखिर किस कारण से ट्रेन निर्धारित अवधि से ज्यादा समय तक खड़ी है. लेकिन, यात्रियों को कारण की जानकारी नहीं मिल रही थी. साथ ही ट्रेन से बाहर निकल कर प्लेटफॉर्म पर भी अन्य यात्रियों से जानकारी लेने का प्रयास कर रहे थे.कहि कुछ हुआ तो नही है. पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस बुधवार को 12:05 बजे आयी सिसवन ढाला पर जाम होने के कारण खरी रह गयी. रेलवे ट्रैक को आरपीएफ के जवानों ने काफी मशक्कत से खाली कराया. इसके बाद सिसवन ढाला का बैरियर गिराया गया. उसके बाद ट्रेन छपरा की तरफ 12:47 बजे रवाना हुई.
सिग्नल फेल व ढाला पर जाम होने के कारण 42 मिंट रुकी रही पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस
विज्ञापन