परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सहसरांव गांव के भगवान मांझी के पुत्र पप्पू कुमार के बैंक अकाउंट से साइबर क्राइम के तहत 43 हजार रुपये उड़ा लेने का मामला प्रकाश में आया है। दिल्ली में रह कर मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र पप्पू का बैंक अकाउंट 35184536994 सारण जिले के सहाजितपुर शाखा में है। पप्पू ने बताया कि शुक्रवार को उसके मोबाइल पर उनके खाते से चार बार में 40 हजार रुपये निकासी करने एवं राजेंद्र सिंह के बैंक अकाउंट में तीन हजार रुपये ट्रांसफर करने का मैसेज आया, जिसे देख घबराया। उसने बताया कि लंबे समय से वह बैंक नहीं गया है और न ही किसी माध्यम से राशि निकासी की है। उसने बताया कि राशि निकासी 29 नवंबर को गई है। मोबाइल पर आए संदेश देख सीधे शाखा गया एवं शाखा प्रबंधक से मिल घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि शाखा प्रबंधक का व्यवहार उनके साथ ठीक नहीं था। शाखा प्रबंधक ने किसी तरह की सहयोग करने से हाथ खड़ा कर लिया।
साइबर क्राइम का शिकार बना छात्र के खाते से उड़ाया 43 हजार रुपये
विज्ञापन

















