परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में इस बार के विधानसभा चुनाव में कुछ ऐसे मतदाता होंगे जो बैलेट पेपर से वोट करेंगे। इसमें 80 से अधिक आयु के हैं या तो दिव्यांग हैं। इन मतदाताओं में प्रखंड अंतर्गत 108 रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से 17 मतदाता हैं तथा 109 दारौंदा विधानसभा क्षेत्र से 29 मतदाता शामिल हैं, जो कि इस बार के चुनाव में बैलेट पेपर से चुनाव आयोग द्वारा उनके लिए सहूलियत दी गई है।
वहीं स्वीप कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के सभी पंचायतों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आमजनों में मतदान के प्रति जागरुकता सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रखंड उसरी बुजुर्ग, पकड़ी, रजनपुरा आदि पंचायतों के कई इलाकों में ईवीएम-वीवीपैट का प्रदर्शन कर मतदान की चुनावी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है। शिक्षक कमलेश कुमार राम ने बताया कि निर्वाचन विभाग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को ईवीएम के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। गुरुवार को विश्वंभरपुर व लहेजी पंचायतों में ईवीएम-वीवीपैट से मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई।