✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की ओर से आयोजित फौकानिया एवं मौलवी की परीक्षा शहर के चार केंद्रों पर दूसरे दिन मंगलवार को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। दोनों पाली की परीक्षा में कुल 2370 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। इसमें 2323 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 47 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डीएवी हाईस्कूल की प्राचार्या आशा कुमारी ने बताया कि मौलवी की परीक्षा में दोनों पालियों में कुल 846 महिला परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, इसमें 833 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहीं।
जबकि 13 छात्राएं अनुपस्थित रहीं। दाउद मेमोरियल गर्ल्स हाईस्कूल के प्राचार्य मो. शारीक अख्तर ने बताया कि कुल 206 परीक्षार्थियों में 203 उपस्थित तथा तीन अनुपस्थित रहे। जेडए इस्लामिया कालेज के प्राचार्य डा. मो. इकबाल जावेद ने बताया कि फौकानिया की परीक्षा में कुल 1011 महिला परीक्षार्थियों में दोनों पालियों में 15-15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहीं। वहीं जेडए इस्लामिया हाईस्कूल के प्राचार्य मो. शाहिद ने बताया कि कुल 307 में से 291 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। जबकि 16 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दूसरे दिन फौकानिया की प्रथम पाली में अरबी व दूसरी पाली में फारसी तथा मौलवी की प्रथम पाली में दिनीयात तृतीय व दूसरी पाली में अरबी विषय की परीक्षा हुई।