परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा के बैंक ऑफ इंडिया शाखा के एक महिला ग्राहक से 48 हजार 500 रुपये की ठगी कर ली गई है। इसकी शिकायत उसने मैरवा थाना में आवेदन देकर की है। मामला मुहर्रम की छुट्टी के पूर्व का है। महिला ग्राहक से यह ठगी बैंक में लगे ऑटोमेटिक मशीन से अकाउंट में रुपया जमा करने के दौरान की गई। बैंक में लगे सीसी कैमरा फुटेज को देख कर प्रबंधक ने मामले को सामने लाने की कोशिश की, लेकिन महिला ग्राहक को रुपया दिला पाने में वे सफल नहीं हुए। रुपया कैसे गायब हुआ यह स्पष्ट नहीं हो सका। बताते हैं कि मझौली रोड निवासी जयप्रकाश जायसवाल की पत्नी इंदु देवी बैंक ऑफ इंडिया में 55 हजार रुपये अकाउंट में जमा करने गई थी। उन्होंने रुपया जमा करने के लिए जमा पर्ची भरने को वहां मौजूद एक महिला कर्मी से कहा। महिला कर्मी ने जमा पर्ची को भरा और फिर उन्हें ऑटोमेटिक मशीन के पास ले गई। इंदु देवी ने बताया कि दिल्ली में रह रही बेटी के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना था। इसलिए खाता में रुपये जमा करने गई थी। बैंक कर्मी ने बताया कि 55 हजार रुपया अकाउंट में जमा करने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होगी। इसलिए 49 हजार तक जमा हो सकता है। यह सुनकर उसने 49 हजार रुपये महिला कर्मी को दिए। मशीन से रुपया जमा करने को ले लिया गया। इसी दौरान इंदु देवी का मोबाइल छूट कर गिर गया। मोबाइल उठाने लगी। जब देखा तो मशीन पर रुपया नहीं था।
महिला ग्राहक से 48 हजार की ठगी
विज्ञापन