प्ले ब्वॉय की नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार, FB पर लड़की की फोटो लगा करते थे मैसेज,नौकरी के लिए तैयार होते ही ऐंठ लेते थे रकम

0

पटना: नालंदा पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस के समक्ष जो खुलासे किए, वो काफी चौंकाने वाले हैं। आरोपी फेसबुक (FB) पर लड़की की फोटो लगा लोगों को प्ले ब्वॉय की नौकरी देने का मैसेज करते थे। लोगों के तैयार होते ही आरोपी ठगी का सिलसिला शुरू कर देते। कभी रजिस्ट्रेशन तो कभी पुलिस वैरिफिकेशन और फिर होटल बुकिंग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करते थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शनिवार को सदर DSP डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नालंदा निवासी पिंटू कुमार, लक्ष्मण कुमार, मुकेश कुमार, शेखपुरा निवासी गौतम कुमार और नवादा का रहने वाला किशोर प्रसाद शामिल है। इनके पास पुलिस ने 30 मोबाइल सेट, 31 हजार रुपए और 4 ATM कार्ड बरामद किया है।

DSP ने बताया कि साइबर ठग वॉट्सऐप और FB के माध्यम से सबसे पहले प्ले ब्वॉय की जॉब देने के लिए ऑडियो रिकॉर्डिंग मैसेज करते थे। लोग जब इस काम के लिए तैयार हो जाते तो फिर इंडियन एस्कॉर्ट सर्विस नामक फर्जी कंपनी से संबंधित दस्तावेज व लड़कियों की फोटो भेज कर लोगों का विश्वास जीतते थे।

फिर रजिस्ट्रेशन, वैरिफिकेशन और होटल बुकिंग के नाम से लोगों से ठगी करते थे। आरोपी गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, नेट बैंकिंग के माध्यम से रकम ऐंठते थे।