परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के खैरा गांव में 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। एक दर्जन से अधिक किसानों की फसल जलकर राख हो गई। इसमें कई किसानों ने गेहूं की दवनी करा कर भूसा और गेहूं खेत में ही छोड़ रखा था। वह भी जलकर राख का ढेर हो गया। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका। तेज पछुआ हवा के कारण आग तेजी से फैलता गया और उस पर काबू पाने में काफी समय लगा। इंग्लिश पंचायत के सरपंच संदीप कानूनी ने फायर ब्रिगेड के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को फोन किया। सरपंच ने बताया कि फोन करने पर दोनों अधिकारियों ने कहा कि इस समय वह वहां नहीं पहुंच सकते हैं। मुख्यमंत्री की सभा चल रही है। उसमें ही वे विधि व्यवस्था में लगे हैं। यह सभा स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर लगी थी। कुछ देर में मैरवा थाना से छोटा फायर ब्रिगेड भेजा गया। उसकी रस्सी टूट गई और आग बुझाने के पहले ही पानी खत्म हो गया, इस कारण आग बुझाने में काफी देर तक ग्रामीणों को मशक्कत करनी पड़ी। राजेश चौहान, मुन्ना अंसारी, विश्वनाथ राम, सरपंच संदीप कानू, शारदा चौहान, इमामुद्दीन अंसारी, उमेश्वर खरवार, बीरबल चौहान, गौतम चौहान, सुल्तान अंसारी, राधा कृष्ण सिंह समेत कई किसानों की फसल अगलगी में क्षति बताई जाती है। इंग्लिश गांव में भी आग लगने से एक दर्जन किसानों की फसल जल गई।
मैरवा में 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
विज्ञापन