परवेज अख्तर/तरवारा/सिवान :- जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के चौकी हसन अलावल टोला गांव से बुधवार को पांच दिवसीय शिव महारुद्र यज्ञ को लेकर संत कामेश्वर दास रविदास आश्रम पटना के नेतृत्व में यज्ञ स्थल से हाथी, घोड़ा, बैंड बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकली गई। कलश यात्रा में 751 कन्याओं ने भाग लिया। यह कलश यात्रा यज्ञ स्थल से होते हुए सलारगंज बाजार होकर सलाहपुर पोखरा पर पहुंची जहां से आचार्य पंडित अशोक दास सीताराम शुक्ला शिव पंडित के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल का उठाव किया गया, जहां से जल उठाने के बाद दीनदयालपुर, कैथी, सरैया गांव के रास्ते यज्ञ स्थल पहुंचे जहां पर आचार्य पंडित के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ का आरंभ किया गया। इस मौके पर संत रामेश्वर दास रविदास ने बताया कि यज्ञ के दौरान हरिद्वार से आए प्रवचनकर्ता पलटू दास के द्वारा प्रवचन किया जाएगा तथा गोपालगंज जिले के रामलीला और रासलीला कलाकारों द्वारा रामलीला और रासलीला का कार्यक्रम किया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों की अपार भीड़ थी। आचार्य पंडित सीताराम शुक्ला ने बताया कि यज्ञ कराने से पापों का नाश होता है तथा यज्ञ स्थल का परिक्रमा करने वाले व्यक्तियों का उद्धार होता है। इसलिए यज्ञ का होना आवश्यक है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय शिव महारुद्र यज्ञ शुरू
विज्ञापन