IPS के पिता से दिनदहाड़े 5 लाख की छिनतई, बैंक से पैसे निकाल पत्नी संग लौट रहे थे घर

0

पटना: भागलपुर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । ताजा मामला जोगसर थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाका राधा रानी सिंहा रोड का है। जहां बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मी से दिनदहाड़े 5 लाख रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया जा रहा है कि रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मी घर बनाने के लिए पत्नी के खाते से 3 लाख, जबकि अपने खाते से 2 लाख रुपये यानि 5 लाख रूपये लेकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधी पैसा लेकर फरार हो गए। पीड़ित चंद्र देव नारायण सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी निशीकांता के साथ राधा रानी सिंहा रोड सत्यम कंपलेक्स स्थित बैंक से पैसा निकालकर जैसे ही बैंक से बाहर निकलकर गाड़ी के पास पहुंचे, वहां पहले से ही घात लगाए अपराधी रुपया से भरा थैला छीन कर बाइक पर सवार होकर भाग गए। पीरपैंती बाजार निवासी चंद्र देव नारायण सिंह ने यह भी बताया कि बाइक सवार अपराधी आदमपुर की ओर भागे।

रिहायशी इलाके में दिनदहाड़े हुए छीनतई की घटना की सूचना पाते ही सीनियर एसपी बाबूराम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी डॉ गौरव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं । बता दें कि सेवानिवृत्त बीएसएनएल कर्मी के पुत्र रामचंद्र राजगुरु उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी है। जबकि उनकी बहू रंजना वर्मा देहरादून सचिवालय में बतौर आईएएस अधिकारी पदस्थापित हैं।