- चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी के बीच लोकतंत्र के महापर्व का जश्न मना
- वोट को लेकर मतदान केंद्रों पर दिखा आधी आबादी का जोश
- पहली बार वोट देने के बाद उत्साहित दिखे युवा मतदाता
- प्रत्याशियों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर किया मतदान
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी के बीच 18 सिवान लोकसभा संसदीय क्षेत्र में शनिवार को लोकतंत्र के महापर्व का जश्न मनाया गया। मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए 52.50 फीसदी वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव से इस बार 2.23 प्रतिशत कम मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में 54.73 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सभी 1873 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जो शाम छह बजे के बाद भी जारी रही। करीब 90 मिनट पहले माक पोल कराने के बाद सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी। सुबह में मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ देखने को मिली, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे वोटरों की संख्या भी कम होती चली गई। दिन का अधिकतम तापमान करीब 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। इस कारण मतदाता अपने निर्धारित बूथों पर नहीं पहुंच सके थे। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर शहरी क्षेत्र के बूथों पर मतदाताओं की ज्यादा भीड़ देखने को मिली।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ मतदान :
छठवें चरण के दौरान सिवान लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए शनिवार को चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में संपन्न हो गया। चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। हालांकि मतदान के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, सदर एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, उप समाहर्ता उपेंद्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। साथ ही मतदाताओं से मतदान के लिए अपील कर रहे थे।
वोट को लेकर मतदान केंद्रों पर दिखा आधी आबादी का जोश
18वीं लोकसभा के छठवें चरण में 18 सिवान लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए शनिवार को चुनाव को लेकर आधी आबादी में वोटिग के प्रति उत्साह व जोश दिखा। वोटिग प्रारंभ होने के पूर्व ही अल सुबह से ही महिलाएं घरेलू कार्य को निपटाकर पूरे जोश व जज्बा के साथ मतदान के लिए पहुंची। वहीं कुछ महिलाएं सुबह चाय की चुस्की के बाद बगैर नाश्ता किए सात बजने के पूर्व ही मतदान केंद्र की ओर निकल पड़ी थी। वोट डालने पहुंचने वाली महिलाओं में नई नवेली दुल्हन से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक शामिल रहीं। आधी आबादी के चेहरे पर मतदान की मुस्कान से स्पष्ट हो रहा था कि इन्हें मतदान का इंतजार बेसब्री से था। वहीं जल्दबाजी में घर की महिलाओं को मतदान केंद्र की ओर जाते देख घर के पुरुष वर्ग भी कहां पीछे रहने वाले थे। वे भी फटाफट तैयार होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गए थे। मतदान के बाद एक नई उमंग और खुशी के साथ घर लौट रही महिला मतदाता रास्ते में भी मतदान को जाने वाली अन्य महिलाओं से मतदान का आह्वान करती दिख रही थी।
पहली बार वोट देने के बाद उत्साहित दिखे युवा मतदाता :
पहली बार मतदान करने वाले कई मतदाताओं ने शनिवार को जोश और उत्साह के साथ अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए लोकसभा चुनाव में भाग लिया। कई युवा नागरिकों के लिए पहली बार वोट डालना गर्व और जिम्मेदारी का क्षण था।