परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड में रविवार को लोकसभा चुनाव में छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम की महिला पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने बताया कि प्रखंड के 30 पंचायतों के 140 गांव में स्थित 157 मतदान केंद्रों पर 6 बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं फखरुद्दीनपुर गांव स्थित मतदान केंद्र संख्य 133 एवं बूथ संख्या 3 और नासिर छपरा बूथ संख्या 11 समेत अन्य जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी को लेकरमतदाताओं में आक्रोश देखा गया। यहां मतदान एक घंटा विलंब से शुरू हुआ।बीडीओ अशोक कुमार ने शिक्षयत मिलते ही ईवीएम ठीक करा कर मतदान शुरू कराया।
विज्ञापन