परवेज़ अख्तर/सीवान:- ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ लगातार सघन टिकट चेकिंग जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आरपीएफ सीवान ने वृहद टिकट चेकिंग अभियान सोमवार को सीवान जंक्शन पर चलाया। इस दौरान ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ उनसे जुर्माना की राशि वसूली गई। जांच अभियान का असर यह रहा कि सीवान समेत मैरवा, दरौंदा व जीरादेई स्टेशन पर भी टिकट के लिए लोग तत्पर रहे। जांच अभियान का नेतृत्व सीनियर टीसीआई छपरा आरएल साह की देखरेख में किया गया। जांच अभियान में आरपीएफ सीवान के उप निरीक्षक परमेश्वर कुमार शामिल थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि सीवान जंक्शन पर 57 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया। सभी रेल यात्रियों को जंक्शन पर ही सोनपुर रेल मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा के समक्ष पेश किया गया, जहां इनसे जुर्माना की राशि के रूप में 41 हजार 615 रुपये की वसूल की गई। जुर्माना की राशि अदा करने के बाद सभी को रिहा कर दिया गया। सीनियर टीसीआई छपरा आरएल साह ने बताया कि वाराणसी के सीनियर डीसीएम आरपी श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक एके सुमन व एसीएम हेड क्वार्टर टिकट चेकिंग जंगबहादुर के निर्देश पर सीवान व अमलोरी सरसर स्टेशन समेत अन्य स्टेशन पर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सघन जांच अभियान में सीवान स्टेशन के डीसीआई गणेश यादव, गोरखपुर मुख्यालय के टीटीई एपी पांडेय, श्रीराम, मनमोहन व सरोज कुमार, छपरा जंक्शन के टीटीई आरके पांडेय, मनोज कुमार, राकेश कुमार, आरके मीना, डीएस मीना, दिनेश कुमार श्रीवास्तव शामिल थे। करीब डेढ़ सौ लोगों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना की राशि मद में 75 हजार रुपये वसूले गए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सीवान में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 57 यात्री
विज्ञापन