6 वर्षीय लापता बच्ची का लगा अपनों का हाथ

0

सीवान ऑनलाईन न्यूज पोर्टल को परिजनों ने दिया धन्यवाद

परवेज़ अख्तर/मीरगंज /गोपालगंज:- गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना इलाका के पिपरा गांव निवासी रमेश साह की 6 वर्षीय बच्ची गाँव में खेलने के दौरान अचानक रविवार की देर शाम से लापता हो गयी थी। इस खबर को सीवान ऑनलाईन न्यूज पोर्टल ने बड़े ही प्राथमिकता से चलाया। इसी बीच किसी पाठक की नजर उक्त खबर पर पड़ी। बाद में हुआ यूँ की आखिकार लापता बच्ची का अपनों का हाथ लगा। सीवान ऑनलाईन न्यूज पोर्टल के पूरी टीम को जिले के महादेवा ओपी थाना इलाका के सलेमपुर मुहल्ला निवासी व लापता बच्ची के सगे मामा नवनीत कुमार साह ने बधाई दी। और कहा की मैं आजीवन पूरी टीम का आभारी रहूँगा। बता दें की 6 वर्षीय परिधि कुमारी अपने पैतृक गाँव पिपरा में छोटे -छोटे बच्चों के साथ रविवार को खेल रही थी की तभी वह अचानक लापता हो गयी थी। उसका बहुत खोजबीन किया गया था परंतु उसका कहीं सुराग नही लग रहा था। उधर लापता बच्ची का सुराग नही मिलने से उसके पिता रमेश साह, माता प्रमिला देवी समेत पूरा परिजन परेशान थे। इस खबर को सीवान ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ने बड़े ही प्राथमिकता से इस खबर को जैसे ही चलाया तो महज कुछ घण्टे बाद परिजनों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली और लापता बच्ची के मामा नवनीत कुमार साह ने सीवान ऑनलाईन न्यूज पोर्टल के पत्रकार के पास फोन कर खुशखबरी सुनाते हुए बधाई दी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali