परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार स्थित मनी ट्रांफर संचालक की दुकान से गुरुवार की दोपहर दो अपाची पर सवार तीन अपराधियों ने एटीएम से रुपए निकासी के बहाने दुकान में घुस कर हथियार के बल पर 62 हजार 500 रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। भागने के क्रम में अपराधियों ने सीएसपी में रखे दो लैपटॉप व एक मोबाइल की भी लूट लिया और हथियार का भय दिखाते हुए दो अपराधी अफराद व एक अपराधी जामो की तरफ भाग निकले। पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर जीबी नगर और गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे और जांच में जुट गए। बता दें कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के सानीबसंतपुर गांव निवासी बृजकिशोर साह के पुत्र मुन्ना साह जगदीशपुर बाजार पर अपने घर के एक कमरे में मनी ट्रांसफर का काम करते हैं। गुरुवार की दोपहर दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी वहां एटीएम को स्वीप कर रुपए निकालने के बहाने पहुंचे और हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही जीबी नगर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह एवं गोरेयाकोठी थाने की पुलिस मौके पर तो पहुंच गई, लेकिन कानूनी कार्रवाई के पहले दोनों थाने की पुलिस सीमा के विवाद में ही उलझ गई जिससे अपराधी भागने में सफल हो गए। अगर सीमा विवाद के जगह पुलिस कार्रवाई करती तो अपराधियों को पकड़ने में आसानी होती।
मनी ट्रांसफर संचालक के शॉप में घुस 62 हजार की लूट
विज्ञापन